8 से 22 अप्रैल तक आयोजित होगा पोषण पखवाड़ा


राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन में सुधार कर पहले स्थान पर लाने के लिए कार्य करें – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर 3 अप्रैल। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं आईसीडीएस के अधिकारियों को प्राकृतिक रूप से अवसर मिला हुआ है कि वे आंगनबाड़ियों के बच्चों की पोषण सेवा करके स्वस्थ राज्य और राष्ट्र का निर्माण करने में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि 8 से 22 अप्रैल तक आयोजित हो रहे राजष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के पिछले साल के चौथे स्थान के प्रदर्शन में सुधार कर, पहले स्थान पर लाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास डॉ. मंजू बाघमार तथा शासन सचिव महेन्द्र सोनी की उपस्थिति में गुरुवार को सचिवालय से वीसी के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त उपनिदेशकों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में उक्तानुसार आईसीडीएस अधिकारियों को आंगनबाड़ियों के बच्चों के लिए तत्परता और सेवाभाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आदर्श आंगनबाड़ियों के निर्माण कार्य को गति प्रदान की जाए और साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में चल रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य को इस योजना में नम्बर एक राज्य बनाने का कार्य किया जाए।
उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने आदर्श आंगनबाडी केन्द्र की प्रगति पर चर्चा की। नवीन आंगनबाडी केन्द्र की प्रगति पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पीएमएमवीवाई सोफ्ट सीएएस योजना में सुपरवाईजर एव बाल विकास परियोजना अधिकारी के वेरीफिकेशन की समीक्षा की साथ ही सक्षम आंगनबाडी केन्द्र की प्रगति और आंगनबाडी केन्द्रों पर उपलब्ध कराये गये सूचना बोर्ड की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओ पी बुनकर, वित्तीय सलाहकार पदमचंद, अतिरिक्त निदेशक अनुपमा टेलर, अतिरिक्त निदेशक मेघराज मीणा, उपनिदेशक डॉ. मंजू यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now