सवाई माधोपुर, 27 नवंबर।श्रद्धा ओम त्रिवेदी।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारत और सम्पूर्ण समाज से बाल विवाह को पूर्णतः समाप्त करने के लिए जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) शुभम चौधरी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानून का उल्लंघन है जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है, सपने टूट का बिखर जाते है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट धारा सिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दिनेश गुप्ता, उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, व्याख्याता चन्द्रशेखर जैमिनी सहित विभिन्न विद्यालयों संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ कलेक्ट्रेट के कर्मचारी ने भी बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली।
इसी प्रकार सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय सवाई माधोपुर में उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह ने कार्यालय के कर्मचारियों वरिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीणा, मोहम्मद सादिक, शिव कुमार शर्मा, शिवचरण वर्मा, रामरूप सहित वाचनालय में अध्ययनरत प्रतिभागियों को भी बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई।