सवाई माधोपुर, 13 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना के निर्देशन में बुधवार को जिला स्वीप टीम द्वारा राधाकृष्णन टी.टी. कॉलेज सवाई माधोपुर में आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 से संबंधित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्वीप टीम के सदस्य पारस चन्द जैन ने स्वीप जागरूकता से संबंधित जानकारी प्रदान की। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित वोटर हैल्पलाईन ऐप, सक्षम ऐप आदि की भी जानकारी दी। इस दौरा सदस्य अजय कुमार शर्मा ने सभी को लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई।
इस दौरान स्वीप टीम के नीरज कुमार भास्कर, राजेंद्र कुमार वर्मा, चंद्रमोहन जांगिड़, महाविद्यालय की प्रधानाचार्य हेमलता गोयल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।