ग्रामीणों को सहभागिता सुनिश्चित करने की दिलाई शपथ

Support us By Sharing

विकसित भारत संकल्प यात्रा

चिन्हिृत व्यक्तियों को मिले योजनाओं का लाभ : हरवती सिनसिनवार

नदबई, 28 दिसम्बर। नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार ने नगर पालिका परिसर में आयोजित शिविर दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा का विधिवत पूजा अर्चना करते हुए स्वागत किया। साथ ही शिविर में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित होने का आहृवान किया। शिविर दौरान नगर पालिकाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, ऋण योजना, आयुष्मान भारत, पीएमजेएबाई योजना, प्रधानमंत्री भारत जन औषधी सहित अलग-अलग 17 योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही शिविर में मौजूद लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए योजनाओं के क्रियान्वन में सहभागिता सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया।
इस दौरान एडीएम बीना महावर व जिला परिषद सीईओ दाताराम ने नगर पालिका परिसर में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान एडीएम ने ग्रामीण क्षेत्र में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने को कहा। साथ ही अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने व संबधित अधिकारी व कर्मचारियों को जिम्मेदारी से कार्य करते हुए योजनाओं का सफल क्रियान्वन होने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव, जिला संयोजक रज्जन सिंह महुआ, विधानसभा प्रभारी दिनेश भातरा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष दुर्गेश बूटोलिया, शहर मण्डल अध्यक्ष विजय शर्मा, संयोजक संदीप देशवाल, सह-संयोजक अरबसिंह सौंख, उपाध्यक्ष अशोक पुष्पा उपाध्याय सहित जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।


Support us By Sharing