कंपोजिट विद्यालय लौंदकला मेंअमृत काल के पंच प्रण की दिलाई गई शपथ
प्रयागराज।आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत “मेरी माटी मेरा देश” एवं हर घर तिरंगा अभियान सम्पूर्ण देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम को उत्सवी ढंग से आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय लौंदकला में अमृत काल के पंचप्रण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें अमृत काल के पंच प्रण की शिक्षकों, विद्यार्थियों ,ग्राम प्रधान नीलम सिंह व ग्राम पंचायत के सदस्य गणों ने शपथ ली।
सुबह प्रातःकाल में मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान के तहत उत्सव का आयोजन हुआ। विद्यालय में उपस्थित समस्त को अमृत काल के पंचप्रण 1- विकसित भारत का लक्ष्य, 2- गुलामी के हर अंश से मुक्ति, 3- अपनी विरासत पर गर्व 4- एकता और एकजुटता, 5 – नागरिकों के कर्तव्य का भाव, की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही शपथ लेते हुए फोटो और वीडियो भी भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किए गए।