लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की दिलाई गई शपथ
प्रयागराज। खण्ड खण्ड भारत को अखंड बनाने में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मुख्य भूमिका रही। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उनके त्याग समर्पण को सदैव स्मरण करते हुए युवा पीढ़ी को स्मरण कराते रहेंगे उक्त बातें लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 148 वें जयंती में लोकई के पूरा करछना में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष यमुनानगर विनोद प्रजापति ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कही। जिलाध्यक्ष ने सर्व प्रथम सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् करते हुए उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक देवी सिंह पटेल ने सरदार बल्लभ भाई को स्मरण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवालाल पटेल, आदेश पटेल, मनोज पटेल, उदयभान पटेल, रामबाबू पटेल, धनानंद पटेल, प्रदीप पांडे, अजय सिंह, पंकज द्विवेदी, राजकुमार मिश्रा, रिंकू सिंह, आनंद सिंह, गोरेलाल द्विवेदी आदि क्षेत्रिय जनों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।