वाल्मीकि समाज को कुरीतियों छोडकर शिक्षा से जुडने की आवश्यकता-डॉ. गर्ग
भरतपुर 25 जून। अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद के तत्वाधान में रविवार को होटल सेंट्रल गार्डन में शपथ ग्रहण समारोह तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजेन्द्र चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धनेष कुमार जादों, संभाग सचिव भवानीशंकर चौहान, जिला अध्यक्ष राजेश वाल्मीकि, शहर अध्यक्ष गोविन्दा खरे सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
समारोह में डॉ. गर्ग ने समाज के लोगों का आव्हान किया कि वे कुरीतियों को छोडकर शिक्षा से जुडे ताकि वे विकास की मुख्य धारा में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने बालक बालिकाओं को नियमित स्कूल भेंजे ताकि वे पढ लिखकर योग्य नागरिक बन सकें। उन्होंने शहर की वाल्मीकि बस्ती की सर्वाजनिक भूमि पर छात्रावास एवं सामुदायिक भवन बनाने का विश्वास दिलाते हुये कहा कि जिन बस्तियों के लोगों को पट्टे जारी नहीं हुये हैं उनका सर्वे कराकर पट्टे दिलाये जायेगे। उन्होंने बताया कि सभी वाल्मीकि बस्तियों में सडकों एवं पेयजल की उपलब्धता के लिये पाइप लाइन डालने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और शेष कार्य शीघ्र पूरा करा दिया जायेगा। जलभराव की समस्या के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि भरतपुर ड्रेनेज परियोजना के पूरा होने के बाद इस समस्या से निजात मिल जायेगी। उन्होंने भरतपुर में कराये गये विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी भी दी। इस मौके पर जगदीश जादों, विनोद चौहान, बच्चू सिंह गहलोत, पवनकुमार जादों, हरीसिंह जादों, विजय चौहान, हीरासिंह एडवोकेट, देवीसिंह बेचैन, किषनचन्द चौधरी सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
..
P. D. Sharma