राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी वर्ग की समस्या के संदर्भ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी को ओबीसी अधिकार मंच ने दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|आज दिनांक 21 जुलाई 2024 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के बांसवाड़ा दौरे पर ओबीसी अधिकार मंच की टीम ने मंच के संयोजक डा नरेश पटेल के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी और एमबीसी वर्ग की समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी और एमबीसी की संख्या 22 प्रतिशत है, राजस्थान में ओबीसी को 21 प्रतिशत और एमबीसी को 5 प्रतिशत आरक्षण है लेकिन राजस्थान के दक्षिण संभाग के आठ जिलों में ओबीसी और एमबीसी को शून्य प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। राजस्थान की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी ओबीसी और एमबीसी को उम्र तथा प्रतिशत की छूट दी जाती है लेकिन टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी और एमबीसी को उक्त छूट से भी वंचित रखा गया जिससे कई ओबीसी एमबीसी बेरोजगार चयन से वंचित रह गए हैं। पूर्व में भी अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए कई ज्ञापन दिए गए जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संदर्भ में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पूर्व भारत सरकार के वर्तमान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव तथा भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से राजस्थान के टीएसपी क्षेत्र के 8 जिलों में ओबीसी आरक्षण नहीं होने के संबंध में बात रखी थी, उसके बाद से टीएसपी का ओबीसी और एमबीसी वर्ग भाजपा के प्रति आशावादी बना हुआ है। ज्ञापन में इस विषय को लेकर राज्य सरकार द्वारा जरूरी दिशा निर्देश जारी कराने का अनुरोध किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मंच की टीम की मुलाकात करवाने में भाजपा जिलाअध्यक्ष लाभचंद पटेल ने सहयोग किया। उक्त जानकारी ओबीसी अधिकार मंच के आईटी प्रभारी संदेश कलाल ने दी।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!