प्रेक्षकों ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम्स का निरीक्षण
सवाई माधोपुर, 9 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के मानक अनुसार महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर स्थित चारों विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम स्ट्रांग रूम का सवाई माधोपुर एवं खण्डार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक परिमल सिंह, गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक रूही खान, बामनवास की सामान्य प्रेक्षक विजया कृष्णन, पुलिस प्रेक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी एवं योगेश कुमार गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को संतोषजनक पाया है। इस दौरान उन्होंने मतदान ईवीएम वितरण के दौरान ईवीएम की पुख्ता सुरक्षा हेतु बेरिकेडिंग करवाने के निर्देश गोविंद सहाय मीना को दिए। उन्होंने इस दौरान ईवीएम स्ट्रांग रूम की दोहरी सुरक्षा करने के निर्देश भी प्रदान किए है। साथ ही उन्होंने चारों विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम के लिए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा पर संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला एवं पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र ंिसह नरूका, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूप नारायण बैरवा, अधिशाषी अभियंता गोविन्द सहाय मीना, तहसीलदार निर्वाचन चन्द्रशेखर उपस्थित रहे।