पर्यवेक्षकों ने लिया मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा

Support us By Sharing

पर्यवेक्षक पवन कुमार, पर्यवेक्षक मौचुमी बरुआ, जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अधिकारी रहे मौजूद

भीलवाड़ा|भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान भीलवाड़ा लोकसभा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक पवन कुमार, पर्यवेक्षक मौचुमी बरूआ, जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित मतगणना स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सोमवार को मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान पर्यवेक्षकों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के
आसींद, माण्डल तथा सहाड़ा व भीलवाड़ा, शाहपुरा, जहाजपुर, माण्डलगढ़ तथा हिण्डोली
विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित कक्षों में
काउंटिग टेबलों, एआरओ टेबल, प्रवेश व्यवस्था, निर्वाचन अभिकर्ताओं के प्रवेश, एसी, पंखे, कूलर सहित पेयजल व बिजली आपूर्ति व्यवस्थाओं, मीडिया सेंटर, इंटरनेट कनेक्शन आदि व्यवस्थाओं जायजा लिया और समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए।

इस दौरान नियुक्त पर्यवेक्षकों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

पर्यवेक्षक पवन कुमार ने कहा कि पारदर्शी, स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन ही हमारी प्राथमिकता है। अधिकारी, कर्मचारी अपने दायित्वों के संबंद्ध में स्पष्ट रहें तथा धैर्य के साथ आवश्यक गतिविधियां संपादित करें। किसी भी प्रकार का संशय होने पर विचार-विमर्श कर लें तथा सभी तैयारियां समयबद्ध सुनिश्चित की जाएं। इसी के साथ गर्मियों को देखते हुए पेयजल व चिकित्सा सुविधा की समुचित व्यवस्था रहे।

पर्यवेक्षक मौचूमि बरुआ ने कहा कि धैर्य व शांति के साथ व्यवस्थाओं का समायोजन करें। मतगणना के लिए सुनिश्चित कर लें कि सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसी के साथ निर्धारित कक्षों में आवश्यक सामग्री भी प्रबंधित कर लें ताकि एनवक्त पर किसी प्रकार की परेशानी न हो।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान आवश्यक दस्तावेजों व प्रपत्रों की समुचित जानकारी रखें। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing