मंशापूर्ण गणेश जी को लगाया पोष बड़ों का भोग


मंशापूर्ण गणेश जी को लगाया पोष बड़ों का भोग

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मंशापूर्ण गणेश मंदिर पर मंगलवार को गणेश जी महाराज की आकर्षक झांकी सजाकर पोष बड़ों का भोग लगाया श्रद्धालु लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी के निदेशक नंदकिशोर सैनी ने बताया कि रिद्धि सिद्धि सेवा समिति के तत्वावधान में महिलाओं द्वारा भक्ति संगीत किया गया एवं महा आरती करने के बाद मंशापूर्ण गणेश जी के भोग लगाया गया। इस दौरान पोष बड़ा की महाप्रसादी का वितरण किया गया जिसमें नगर के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया महा आरती में गांव के प्रमुख श्रद्धालु द्वारा आर्थिक सहयोग किया।


यह भी पढ़ें :  किसान महोत्सव में सीएम ने दो महिलाओं से की बात
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now