सर्वपितृ अमावस्या पर औदिच्य समाज द्वारा पित्रो का तर्पण

Support us By Sharing

सर्वपितृ अमावस्या पर औदिच्य समाज द्वारा पित्रो का तर्पण

बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ।  श्री सहस्र औदिच्य ब्राह्मण समाज द्वारा श्राद्ध तिथि की अमावस्या पर सामूहिक श्रद्धांजलि व मंत्रोच्चार का कार्यक्रम किया गया। समाज के बुजुर्गों ने बताया कि औदिच्य समाज पालोदा द्वारा 2 महीने पूर्व “गोविन्द माधव शिक्षा सेवा समिति” द्वारा एक शिक्षा कोष तैयार किया गया जिसमें समाज के समस्त पित्रों के स्मरण व तर्पण हेतु समाज के भामाशाह द्वारा श्राद्ध पक्ष पर पुण्यात्माओं हेतु विभिन्न परिवार द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया, जिसका उद्देश्य सामाजिक उन्न्यन व शैक्षिक विकास के वातावरण को और अधिक मजबूत करना है। इस अवसर पर समाज द्वारा सामुहिक भोज भी आयोजित किया गया। साथ आदर्श युवा मंडल के युवाओं द्वारा भी उत्कृष्ट सहयोग किया गया। शिक्षा कोष के सदस्यों ने बताया कि इससे पूर्व में भी प्रबुद्धजनों के मार्गदर्शन में युवाओं द्वारा समाज में विभिन्न नवाचार किये गए है जिससे आने वाली युवा पीढ़ी के लिए सुदृढ़ मंच तैयार होगा। ये जानकारी यश व्यास ने दी।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!