शंकरगढ़ ब्लाक पहुंचे लेखा परीक्षक, गायब रहे अकाउंटेंट व क्षेत्र पंचायत ऑपरेटर
ऑडिट संबंधी नहीं हो सकी जांच नाराज ऑडिटर बैरंग वापस
शंकरगढ़, प्रयागराज। यह सरकारी सिस्टम का स्याह सच है की सरकारी छुट्टी के बाद भी जिम्मेदारों की खुमारी नहीं उतरती है। दफ्तर में अफसर के बैठने का समय 10 बजे से निर्धारित है, लेकिन अफसर हैं कि समय से दफ्तर नहीं पहुंचते। सरकार के आदेश के बाद भी सुबह 10 बजे तक अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालय में नहीं पहुंच रहे हैं और ना ही आम लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को लखनऊ से लेखा परीक्षक एन के तिवारी शंकरगढ़ ब्लाक पहुंचे। मगर अधिकांश अधिकारी नदारत रहे।अकाउंटेंट, क्षेत्र पंचायत ऑपरेटर के मौजूद न होने पर आडिट संबंधी जांच नहीं हो सकी जिससे ऑडिटर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दूरभाष पर अकाउंटेंट से जानकारी ली तो बताया गया कि जिले में मीटिंग है जबकि जिले में मीटिंग खंड विकास अधिकारी की थी। दूरभाष पर अकाउंटेंट के द्वारा झूठी जानकारी देने पर रोष व्यक्त करते हुए लेखा परीक्षक बिना जांच किए हुए वापस लौट गए। दोपहर 1:30 बजे के लगभग कनिष्ठ लिपिक अनुज सरोज के अलावा कोई भी अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में मौजूद नहीं दिखे। ऐसे में सिस्टम पर सवाल उठता है कि आखिर जिम्मेदारों की जिम्मेदारी कैसे सुनिश्चित होगी क्योंकि फरियादी फरियाद लेकर के ब्लॉक में भटकते रहते हैं और मायूस होकर बैरंग वापस लौट जाते हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।