गहन परामर्श शिविर में अधिकारी, कर्मचारी, प्रबुद्धजन, विषय विशेषज्ञ ने दिए सुझाव
सवाई माधोपुर, 6 सितम्बर। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के उद्देश्य से राजस्थान मिशन 2030 की शुरुआत की है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा राजस्थान मिशन 2030 के तहत बुधवार को कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विभाग सवाई माधोपुर के सभागार में हितधारकों एवं युवाओं के साथ गहन परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता धर्मवीर सिंह ने बताया कि बताया कि विश्व का 70 प्रतिशत हिस्सा जल से ढका हुआ है, लेकिन मानव के उपयोग हेतु मात्र एक प्रतिशत जल ही विद्यमान है।
परामर्श शिविर में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, समाज के प्रबुद्धजन, विषय विशेषज्ञ, सेवानिवृत अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थाएं, जन प्रतिनिधि, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्Ÿााओं एवं आमजन ने भाग लिया।
बैठक में अधिकारियों, कर्मचारी, समाज के प्रबुद्धजन, विषय विशेषज्ञ द्वारा जल बचाने, जल का बेहतर तरीके से उपयोग, वर्षा जल संग्रह पर चर्चा की गई। प्रतिभागियों द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) की मांग करते हुए बताया कि राजस्थान के 13 पूर्वी जिले ईआरसीपी से लाभान्वित होंगे।
वरिष्ठ रसायनज्ञ एवं वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक द्वारा भूजल की स्थिति, जल की गुणवŸाा, जल के विद्यमान विभिन्न प्रकार के मिनरल्स एवं दुषित जल से होने वाली विभिन्न प्रकार की घातक बीमारियों से अवगत कराया गया।
बैठक में धर्मवीर सिंह अधीक्षण अभियंता, अधीक्षण अभियंता(परियोजना) श्री वी.सी. गोयल, अधिशाषी अभियंता हरज्ञान लाल मीना, अधिशाषी अभियंता (परियोजना) एम.पी. वर्मा, वरिष्ठ रसायनज्ञ प्रयोगशाला विश्राम मीना, वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक भूजल विभाग सुरेश सिंह, जिला सलाहकार सी.एल. मीना एवं समस्त विभागीय अभियंता/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.