अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदार बनने की शपथ


सवाई माधोपुर, 28 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर इस वर्ष एक सप्ताह तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को राजपत्रित अवकाश होने के कारण जिले के सभी राजकीय कार्यालयों, समस्त मदरसों, शिक्षण संस्थाओं में 28 मार्च को शपथ समारोह का आयोजन हुआ।
राजस्थान दिवस के गौरवमयी अवसर पर शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में एवं सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रदेश के विकास, खुशहाली, आत्मनिर्भरता और समृद्धि के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने उपस्थित होकर विरासत भी और विकास भी की भावना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विकास के प्रति निष्ठा के लिए संकल्पबद्ध रहकर काम करने की शपथ ली।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now