शंकरगढ़ ब्लाक में सफाई कर्मी बने अफसर बाबू


बड़ा सवाल कौन करेगा ग्राम पंचायतों की सफाई?

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ में तैनात सफाई कर्मी अपने आप को अफसर बाबू समझते हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कैसे होगी ग्राम पंचायतों की सफाई। आपको बता दें कि शंकरगढ़ ब्लाक में तैनात कई सफाई कर्मी अधिकारियों के रहमों करम से अपने आप को अफसर बाबू समझने लगे हैं। उनसे सफाई कार्य से कोई भी मतलब नहीं है। यह सारा खेल संबंधित अधिकारियों के रहमों करम पर चल रहा है और ग्राम पंचायतों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा खुलेआम योगी सरकार के आदेशों व निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अधिकारियों के मेहरबानी से कुछ सफाई कर्मी कोई कार्य नहीं करते दिनभर कुर्सियों में बैठकर कुर्सी तोड़ने का काम करते हैं। ग्राम पंचायतों से आए आम जनमानस से अफसर शाही झाड़ते हैं। आखिर इनकी तैनाती ग्राम पंचायतों में ना करके ब्लॉक परिसर में किस कार्य हेतु तैनाती की गई है। अगर ब्लॉक परिसर में सफाई कार्य हेतु तैनात किया गया है तो ब्लॉक परिसर में गंदगी का अंबार क्यों लगा रहता है कौन देगा इसका जवाब। बता दें कि ग्राम पंचायत गाढ़ा कटरा के मजरा किला गढ़वा में नालिया चोंक हैं। नाली में भरे गंदे पानी के उठ रहे दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कहीं कहीं नाली ओवरफ्लो हो जाने के कारण आरसीसी रोड पर गंदा पानी बहता है जिससे गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं और गांव में नियुक्त सफाई कर्मी ईद के चांद हो गए हैं। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए सफाई करवाने की मांग किया है जिससे उठ रहे दुर्गंध से निजात मिल सके।

यह भी पढ़ें :  सोती रही घूरपुर पुलिस जागते रहे चोर दो घरों का ताला तोड़ नकदी समेत लाखों का माल किया पार


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now