अधिकारीगण सजगता व संवेदनशीलता के साथ करें जनसमस्याओं का निराकरण: जिला कलक्टर
पंचायत समिति रूपवास में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित
– जनसमस्याओं के निस्तारण के दिये निर्देश
– महंगाई राहत कैम्प का किया अवलोकन
– पुलिस थाना रूपवास का किया निरीक्षण
– जनसुनवाई के दौरान 80 परिवादों की सुनवाई की गयी
भरतपुर, 13 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में पंचायत समिति रूपवास में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने भूमि विवाद, बिजली बिल, रोजगार, एनएफएसए, अतिक्रमण, जनआधार वैरिफिकेशन, पेंशन प्रकरण, सड़क मरम्मत, पेयजल, अवैध निर्माण, पीएम आवास योजना एवं जलभराव सहित विभिन्न जनसमस्यों की सुनवाई करते हुए सम्बंधित विभागों को शीघ्र राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनसमस्या के त्वरित समाधान के लिए माह के प्रत्येक गुरूवार को क्रमशः ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है। उपखण्ड स्तर पर प्रत्येक दूसरे गुरूवार को प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आमजन जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रख सकते हैं जिनके समाधान के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।
अधिकारीगण संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का करें निराकरण
जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारीगण राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें एवं जनसमस्याओं का सजगता व संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनीफॉर्म योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना, मिड डे मील, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहित अन्य योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
जन परिवादों के निस्तारण के दिये निर्देश
रूपवास के गंगा मंदिर इलाके के निवासी जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष इलाके में बारिश के दिनों में रास्ते पर जलभराव की समस्या का परिवाद लेकर पहुंचे जिस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही सम्बंधित ईओ को मौका मुआयना करके उचित नाली व्यवस्था, ड्रेन सिस्टम या मोटर पम्प से जल निकासी के उचित विकल्प के साथ रास्ता साफ कर समस्या का निवारण सुनिश्चित करने को कहा।
ग्राम पंचायत खानसूरजापुर निवासी नानगाराम अपनी पेंशन सम्बंधी विवाद कलक्टर के सामने रखा जिस पर कलक्टर ने सम्बंधित एसडीएम को परिवाद की जांच कर शीघ्र पेंशन चालू करवाकर परिवादी को राहत पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
ग्राम पंचायत खानुआ की सरपंच सोनम ग्राम पंचायत खानुआ में नवनिर्मित पानी की टंकी से पानी की सप्लाई चालू करवाने का प्रकरण जिला कलक्टर के समक्ष रखा जिस पर जिला कलक्टर ने एसई पीएचईडी को मामले की जांच कर तुरन्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया साथ ही टोंटपुर निवासी बदनसिंह गौड एवं अजीत सिंह समस्त क्षेत्रवासियों की तरफ से टोंटपुर से ऐलऊ सड़क की गुणवत्ता की जांच एवं मरम्मत का परिवाद लेकर जिला कलक्टर के समक्ष रखा जिस पर जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को टीम गठित कर मामले की जांच कर सड़क मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया।
धौलपुर रोड रूपवास निवासी मुरारी लाल पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाली किश्तों में हो रही देरी के प्रकरण लेकर जनसुनवाई में पहुंचे जिस पर जिला कलक्टर ने विस्तार से सुनवाई करते हुए सम्बंधित ईओ को 15 दिवस के अन्दर नियमानुसार निस्तारण करने के सम्बंध में निर्देशित किया।
उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान 80 परिवादों की सुनवाई की गयी।
महंगाई राहत कैम्प का किया अवलोकन
जिला कलक्टर लोक बंधु ने कार्यालय पंचायत समिति रूपवास में आयोजित स्थाई महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति राज्य सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाये।
पुलिस थाना रूपवास का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर लोक बंधु ने पुलिस थाना रूपवास में निरीक्षण के दौरान थानाधिकारी भोजाराम से आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बंध में की जा रही तैयारियों के सम्बंध में जानकारी ली साथ ही रूपवास थाना क्षेत्र, स्टाफ, स्वागत कक्ष, मालखाना, चौकियों की संख्या एवं लम्बित प्रकरण की जानकारी लेते हुए आगामी चुनावों के मद्देनजर असमाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा जुड़ी रहीं एवं बयाना विधायक अमर सिंह जाटव, उपखण्ड अधिकारी बयाना अमीलाल यादव, तहसीलदार ब्रजेश कुमार, विकास अधिकारी वीरसिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण वीसी से जुड़े।