अधिकारी सजगता व संवेदनशीलता के साथ करें कार्य – जिला कलक्टर


बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना,

जिला कलक्टर ने ली जिला टास्क फोर्स की बैठक

भरतपुर, 06 सितम्बर। जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर लोकबंधु ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना के तहत जिले में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए अधिक सजगता व संवेदनशीलता के साथ कार्य करने को कहा।
बैठक में जिला कलक्टर ने सहायक जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में ड्रॉपआउट एवं नेवर एनरॉल्ड बालिकाओं का सर्वे कराकर उनका नामांकन कराने, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पीईईओ के द्वारा घर-घर जाकर ड्रॉपआउट बालिकाओं का सर्वे कराकर उन्हें शिक्षा सेतु योजना से जोड़े जाने हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्य में गति लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि शेष रहे विद्यालयों में बिटियाँ गौरव डेस बोर्ड लगाये जायें एवं महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण एवं अनिमिया से ग्रसित बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाकर उन्हें अतिरिक्त पोषाहार एवं आईरन सिरप की खुराक दी जाए। जिला कलक्टर ने भ्रूण लिंग परीक्षण के प्रभावी रोकथाम हेतु डिकॉय कार्यवाही रोकने के प्रयासों में गति लाने व मुखबिर योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा एवं ब्लॉक में सोनोग्राफी सेंटरों का उपखण्ड अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से निरीक्षण कराने को कहा। उन्होंने बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु बेटी के जन्म पर कुँआ पूजन कार्यक्रम को बढावा देने के लिए आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने उक्त कार्यों की संवेदनशीलता को समझते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देशों को गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने उडान योजना एवं पालनहार योजना से कोई भी पात्र वंचित न रहे यह सुनिश्चित करने के आदेश दिये।
जिला कलक्टर ने ऐसी बालिकाएं जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनका मतदाता सूची में नामांकन सुनिश्चित किये जाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने स्कूलों व कॉलेजों में विशेष अभियान चलाकर मतदान में जेण्डर गेप को कम करने के लिए बालिकाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने व मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने पॉक्सों अधिनियम के तहत लम्बित प्रकरणों में शीघ्र निस्तारण कर कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिर्राज कुमार को दिये।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्वेता यादव, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अर्चना पिप्पल, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जेपी चांवरिया, उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग राजेश चौधरी एवं स्वयं सेवी संस्था, एस. के. शिक्षण एवं सामाजिक विकास संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  विस चुनाव में मतदान को उत्सव के रूप में मनाते हुए मतदान करें- एसपी यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now