जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई
भरतपुर, 02 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगणों के साथ साप्ताहिक बैठक, श्रम विभाग, जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव के आयोजन, सघन मिशन इंद्रधनुष 2023 के आयोजन के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं जिला भारत स्वच्छता मिशन प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर लोकबंधु ने विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारीगणों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिकारीगण संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए समय पर कार्य सुनिश्चित करें।
असंगठित श्रमिकों का पंजीयन शत-प्रतिशत पूर्ण करें
जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों द्वारा वर्ष में दो बार बंधक श्रमिक सर्वे करवाने, बंधक श्रमिक खोज, मुक्ति एवं पुर्नवास व अपराधिक प्रकरणों की अर्द्धवार्षिक सूचना प्रस्तुत करने के संबंध में निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाए गए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पोर्टल (एनडीयूडब्ल्यू) पर असंगठित श्रमिकों का पंजीयन शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देश प्रदान किये। श्रम विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में कार्यरत 8 लाख 35 हजार 116 असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लक्ष्य के विरूद्ध 31 जुलाई 2023 तक कुल 6 लाख 18 हजार 850 श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है। इस प्रकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीयन में भरतपुर जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि पोर्टल पर पंजीकरण से शेष रहे असंगठित श्रमिक की श्रेणी में आने वाले निर्माण श्रमिक, नरेगा श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, घरेलू श्रमिक, कुली, पल्लेदार, मिड-डे-मील श्रमिक, सब्जी एवं फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि का पंजीयन कराने हेतु विभागवार विशेष सर्वे आयोजित किये जाये।
राजस्थान युवा महोत्सव का जिला स्तरीय आयोजन 7 व 8 अगस्त से
जिला कलक्टर ने राजस्थान युवा महोत्सव के जिला स्तरीय आयोजन के संबंध में तैयारियों के संबंध में समीक्षा करते हुए बताया कि जिला स्तरीय महोत्सव का आयोजन 7 व 8 अगस्त 2023 को किया जायेगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट, एनवाईकेएस व अन्य स्वयंसेवकों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करायें। जिला कलक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि लोहागण स्टेडियम में 5 अगस्त को आयोजित होने वाले शुभारम्भ कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करें।
जिला भारत स्वच्छता मिशन
जिला कलक्टर लोकबंधु ने जिला भारत स्वच्छता मिशन के तहत जिले में आवश्यक व सार्वजनिक स्थानों पर उपयुक्त शौचालयों के निर्माण के संबंध में प्रबंधन समिति एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में सर्वे कर सुनिश्चित करें कि विद्यालयों, आंगनबाडी, सीएचसी, पीएचसी एवं जनता की आवाजाही वाले स्थान शौचालय सुविधा से वंचित न रहे साथ ही सम्बन्धित विभाग साफ-सफाई एवं रखरखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का अनुमोदन, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की डीपीआर एवं योजना की प्रगति की समीक्षा कर सम्बन्धित को निर्देशित किया।
0 से 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को किया जाएगा टीकाकृत
आरसीएचओ ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान 5.0 अगस्त माह से संचालित होगा। अभियान के अन्तर्गत जिले में टीकाकरण से वंचित 0 से 5 वर्ष तक के बचें एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। बच्चों का हेड काउंट सर्वे करवाकर उन्हें चिन्हित किया जाएगा। यूविन पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की एंट्री आधार कार्ड से एवं शिशुओं की एंटी माता-पिता के आधार कार्ड से की जाएगी जिससे गर्भवती महिलाओं व शिशुओं का देश में कहीं भी टीकाकरण की सूचना हर जगह उपलब हो सकेगी। यूविन पोर्टल पर एंटी होने से ममता कार्ड और टीकाकरण कार्ड की अब आवश्यकता नहीं रहेगी।
तीन चरणों में होगा आयोजित
मिशन इंद्रधनुष का आयोजन तीन चरणें कि किया जाएगा। प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर और तृतीय चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, नगर निगम आयुक्त सुभाष गोयल के साथ सम्बन्धित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।