प्रयागराज। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अफसर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे इस दौरान एक कार वहां से गुजरी जब टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें ढाई लाख कैश निकला अधिकारी देखकर हैरान रह गए। एफ एस टी एवं थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सघन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र शंकरगढ़ के पटहट बैरियर से विजय चौहान पुत्र अशोक सिंह निवासी 301/A नेता चौराहा अल्लापुर थाना- जार्जटाउन जनपद- प्रयागराज के चार पहिया कार वाहन से कुल 2,50,000 /- रुपया बरामद किया गया तथा उक्त बरामद कैश को थाना हाजा के मालखाने में दाखिल किया गया। तथा सम्बन्धित को अग्रिम कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।