गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे अफसर तलाशी के दौरान ढाई लाख कैश बरामद


प्रयागराज। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अफसर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे इस दौरान एक कार वहां से गुजरी जब टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें ढाई लाख कैश निकला अधिकारी देखकर हैरान रह गए। एफ एस टी एवं थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सघन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र शंकरगढ़ के पटहट बैरियर से विजय चौहान पुत्र अशोक सिंह निवासी 301/A नेता चौराहा अल्लापुर थाना- जार्जटाउन जनपद- प्रयागराज के चार पहिया कार वाहन से कुल 2,50,000 /- रुपया बरामद किया गया तथा उक्त बरामद कैश को थाना हाजा के मालखाने में दाखिल किया गया। तथा सम्बन्धित को अग्रिम कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया।


यह भी पढ़ें :  दूसरी महिला के साथ रहता है पति, सीओ पद से रिटायर्ड ससुर भी करता है अश्लील हरकत, महिला कांस्टेबल का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now