लायंस रूबी क्लब में आरसी एवं जेडसी की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लायंस रूबी क्लब में आरसी एवं जेडसी की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न हुई। लायंस क्लब भीलवाड़ा रूबी की अध्यक्ष लायन मधु काबरा ने बताया कि नववर्ष 2025 के स्वागत के साथ प्रांतीय अध्यक्ष लायन राकेश पगारिया और क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन दिलीप गोयल की आधिकारिक यात्रा निजी रिसोर्ट में की गई। क्लब सचिव लायन सुधा जैन ने वर्ष के अब तक के किए गए कार्यों की रुपरेखा बताई एवं कोषाध्यक्ष लायन ममता शर्मा ने अब तक के आय-व्यय का ब्योरा दिया और इसी के साथ कार्यक्रम में पौष बड़ा एवं नववर्ष के उपलक्ष में कुछ गेम्स आदि रखे गए। क्लब की सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। क्लब की पूर्व अध्यक्ष लायन पुष्पा मेहता ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मंजुला जैन, कुसुम चंडालिया, रजनी जैन, रजनी गुगलिया, अंजना सिसौदिया, मैना सिसोदिया, मंजू डांगी, कविता, चन्द्रकला आदि उपस्थित थी।


यह भी पढ़ें :  पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत से भाजपा नेता मनोज कुनकटा ने की मुलाकात
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now