लोग स्वच्छता को सेवा भावना के साथ अपनी आदतों में शामिल करें: नमित मेहता
जिला कलेक्टर बोले- सफाई का ध्यान नहीं रखा तो काटेंगे चालान, स्वच्छता की शपथ दिलाई
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) स्वच्छता ही सेवा अभियान अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। अभियान के तहत भीलवाड़ा शहर में शनिवार सुबह आजाद चैक, सूचना केंद्र चौराहा, सब्जी मंडी में सामूहिक श्रमदान के साथ सफाई भी की गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, नगर निगम आयुक्त हेमाराम चैधरी, नगर निगम के विभिन्न वार्डों के पार्षद, निगम के अधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों ने झाड़ू लगाकर आमजन और व्यापारियों को स्वच्छता का संदेश दिया। जिला कलेक्टर ने सब्जी मंडी के पास गंदगी देखकर आयुक्त को गंदगी फैलाने वालों पर चालान की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। लोगों में स्वच्छता और साफ सफाई रखने के लिए नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर जिला कलेक्टर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिला कलेक्टर नामित मेहता ने बताया कि स्वच्छता सेवा अभियान पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है। भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर में बहुत सारी गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। आज सामूहिक श्रमदान सभी जनप्रतिनिधि व सभी अधिकारियों के लिए रखा गया था। यह देखने में आया कि कई दुकान कई ठेले वाले डस्टबिन नहीं रख रहे हैं। समझाइश करने के बाद भी वो नहीं समझ रहे हैं। कमिश्नर को कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई करें। स्वच्छता सेवा अभियान में हमारी कोशिश है कि लोगों में स्वच्छता के लिए संदेश जाए। लोग स्वच्छता को सेवा भावना के साथ अपनी आदतों में शामिल करें। नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने बताया कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का निवास होता है। हमारी सनातन संस्कृति कहती है कि कण -कण में भगवान है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आने वाला पूरा वर्ष स्वच्छता के लिए काम करें। जागरूकता अभियान में जनता की भागीदारी कैसे हो सके उसके प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधि व सभी अधिकारी जनता को संदेश देने के लिए खुद 2 घंटे श्रमदान करने की शपथ लेकर अभियान मे अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
स्वच्छता अभियान के तहत यहां किया श्रमदान
मुख्य सफाई अभियान शहर के मध्य स्थित आजाद चैक के साथ ही पूर घटारानी माताजी, देवनारायण सर्कल पटेल नगर, पन्नाधाय सर्कल आजाद नगर, कृषि मंडी से तरण ताल सड़क, हरनी महादेव तालाब की पाल, तेजाजी चैक से रपट के बालाजी, मोती बावजी चैराहा रोड पर भी स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया।