अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय से आमजन की समस्याओं का करें निस्तारण: जगत सिंह
भरतपुर, 14 सितम्बर। जिला प्रमुख जगत सिंह की अध्यक्षता में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि संवेदनशील प्रकरणों में आपसी समन्वय से त्वरित कार्यवाही कर आमजन को राहत दें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला परिषद के सदस्यों द्वारा चाही गयी जानकारी प्राथमिकता से उपलब्ध करवायें। उन्होंने जल जीवन मिशन एवं चम्बल पेयजल परियोजना के तहत स्वीकृत पेयजल पाइपलाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की ठेकेदार द्वारा मरम्मत करने के पश्चात ही भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के मद में 5.50 करोड़ रूपये की राशि के विकास कार्य के प्रस्ताव स्वीकृत किये गये हैं जिनका जिला परिषद सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देशों की समय पर पालना किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने खनि अभियन्ता से डीएमएफटी मद से सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित एवं मृतकों के परिवारों को स्वीकृत राशि का विवरण 15 दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैठक में जिला परिषद सदस्यों के द्वारा उठाये गये मुद्दों पर निर्धारित समयसीमा में नियमानुसार कार्यवाही करें।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलायन्स कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों पर जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान एवं सम्बंधित जिला परिषद सदस्यों के नाम अंकित कराया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में सदस्य समसुल हसन ने कामां क्षेत्र के 14 गांव की लगभग 6 हजार बीघा भूमि की जलभराव समस्या समाधान के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाये जाने के सुझाव को सदन में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया तथा गुणगांवा कैनाल के सीपेज एवं अतिरिक्त जल को खल्लुका रेगूलेटर के माध्यम से नहरों में भी डलवाये जाने का सुझाव दिया। सदस्य मोहन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान पूर्वी नहर परियोजना में भरतपुर जिले की गम्भीर नदी एवं अजान बांध को भी शामिल किया गया है। सदस्य दुर्गेश ने सेवर चौराहे से बयाना सीमा तक सड़क की चौड़ाई को बढ़ाये जाने की मांग की जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लायी जा सके जिस पर आरएसआरडीसी के अधिकारियों द्वारा उक्त सड़क की चौड़ाईकरण का कार्य शीघ्र शुरू कराये जाने का आश्वासन दिया। सदस्यों ने सर्वसम्मति से जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों के वाहनों को टोल मुक्त करने एवं निवास एवं कार्यालय पर नामकरण का बोर्ड लगाये जाने की मांग की। डीग प्रधान शिक्षा कौंरेर ने पंचायत समिति डीग के लिए नया राजकीय वाहन आवंटन करने की मांग की साथ ही नदबई उप प्रधान ने समस्त पंचायत समितियों के लिए नये वाहन आवंटन करने को कहा। सदस्य किशन सिंह, जगत सिंह, मोहन सिंह, समशुल हसन एवं उप प्रधान नदबई ने ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य विक्रेताओं एवं केवीएसएस द्वारा खाद्य की कालाबाजारी करने एवं गलत तरीके से जबरदस्ती अन्य खाद्य सामग्री दिये जाने की शिकायत पर उप निदेशक कृषि विभाग रमेश महावर ने इस संबंध में विभागीय नियमों एवं प्रावधानों की जानकारी विस्तृत रूप से देते हुए अपने मोबाईल नम्बर पर शिकायत दर्ज कराने को कहा जिससे सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।
बैठक में मनरेगा, डांग विकास कार्यों एवं अन्य विकास कार्यों का सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया तथा पंचायतीराज उप चुनाव के तहत विजयी जिला परिषद सदस्य पूजा द्वारा बैठक में पहली बार भाग लेने पर सदस्यों ने स्वागत किया। बैठक मेें कुम्हेर के पूर्व प्रधान मनोज सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे।