अधिकारियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाला अपना वोट
भरतपुर, 22 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव के तहत उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी, अतिरिक्त कलक्टर शहर श्वेता यादव, पंजीयन एवं मुद्रांक के उप महानिरीक्षक सुनील आर्य ने शनिवार को मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित डाक मतपत्र के सुविधा केन्द्र पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने सुविधा केन्द्र पर भरतपुर-डीग जिले की सातों विधानसभावार बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
अधिकारियों ने की मतदान की अपील
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 25 नवम्बर को मतदाताओं एवं आवश्यक सेवाओं के कार्मिकों एवं सम्बंधित मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में पोस्टल बैलेट के माध्यम से लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की। इस दौरान चुनाव प्रकोष्ठ में तैनात निर्वाचन तहसीलदार अदिति सुरौलिया, जनसम्पर्क अधिकारी राहुल आसीवाल, हेमन्त कुमार शर्मा, दीपक तिवारी एवं गौरव दुषाद ने भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया।
कार्मिक डाक मतपत्र से 24 नवम्बर तक कर सकेंगे वोट
विधानसभा आम चुनाव के लिए चुनाव ड्यूटी (पोलिंग पार्टी, पुलिस कार्मिक, आरएसी आदि) पर तैनात कार्मिक एवं अन्य जिलों के कार्मिक जिन्होंने डाक मतपत्र से मतदान के लिए फॉर्म-12 से आवेदन किया है, उनके डाक मतपत्र 23 नवम्बर तक मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, 24 नवम्बर को एमएसजे कॉलेज एवं 23 एवं 24 नवम्बर को सभी रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर स्थापित सुविधा केन्द्र पर उपलब्ध रहेंगे।