अधिकारियों ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण


चिकित्सा विभाग की मॉनिटरिंग सुदृढ करने के लिए जिले भर में एक साथ उच्च अधिकारियों ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण

सवाई माधोपुर 28 दिसम्बर। आमजन को अस्पतालों में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं को परखने के लिए विभागीय अधिकारियों ने गुरूवार को सवेरे 9 बजे से एक साथ अलग-अलग स्थानों पर अपने अधीनस्थ चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को सुधारने के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (जन स्वास्थ्य) डॉ.रवि प्रकाश माथुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मॉनिटरिंग सुदृढ करने के लिए 28 दिसम्बर गुरूवार को सुबह 9 बजे से सम्पूर्ण राज्य में यह कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था, निरीक्षण कार्यक्रम, संस्थान एवं अधिकारी अनुसार, सीएमएचओं संबंधित संयुक्त निदेशक से विचार-विमर्श कर इस कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। निर्देश में यह भी बताया कि गया कि चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया जाना है, इसके लिए संभाग स्तर पर पदस्थापित संयुक्त निदेशक एवं उपनिदेशक को उनके अधीनस्थ एक-एक जिला अस्पताल, उप जिला चिकित्सालय, सैटेलाईट चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आरसीएचओ, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीध्उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.), उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) द्वारा एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का, बीसीएमओ द्वारा एक-एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (शहरी, ग्रामीण) का औचक निरीक्षण किया जाना है।
राज्यस्तर से प्राप्त निर्देशों के के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मित्रपुरा व बौंली का निरीक्षण किया। बोंली में गंदगी का आलम देख कर सीएमएचओ ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व दवा जांच व्यवस्था सुचारू रखने, आवश्यक दवाओं का स्टॉक रखने व दवाएं उपलब्ध न होने पर डिमांड करने के निर्देश प्रदान किये गए। साथ ही चिकित्सा संस्थानों पर अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। अतिरिक्क्त सीएमएचओ डॉ कैलाश सोनी द्वारा बहरावडा खुर्द व छान में निरिक्षण किया गया। आरसीएचओ डॉ रुकमकेश मीना द्वारा भगवतगढ़ व सूरवाल पीएचसी का निरीक्षण किया गया। सूरवाल में आरसीएचओ द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसन्ट्रेटर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करवाया गया वहीं भगवत गढ़ में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। डिप्टी सीएमएचओ डॉ अनिल कुमार जैमिनी ने सीएचसी चैथ का बरवाड़ा व पीएचसी शिवाड़ का औचक निरीक्षण कर संस्थानों पर आइसोलेशन वार्ड, आवश्यक दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर को सुचारू रखने के निर्देश प्रदान किये गए।
इन अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान में पदस्थापित कार्मिकों की समय पर उपस्थिति, दवाईयों एवं जांचों की उपलब्धता, मरीजों को दी जाने वाली गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ, साफ-सफाई एवं क्षेत्र में मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए की जा रही कार्यवाही के बारे में व्यवस्थाएं जांची और निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को सुधारने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now