मेजा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फरियादियों की फरियाद
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर तहसील मेजा में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एडीएम सप्लाई जे0पी सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र व उप जिलाधिकारी मेजा जयजीत कौर मिश्रा व नायब मेजा व लालतारा व अन्य अधिकारियों द्वारा जनशिकायतों को सुना गया।इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने आये हुए लोगों की शिकायतों को बड़ी ही गंभीरता से सुने और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है साथ ही साथ उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए।इसीबीच तहसील मेजा क्षेत्र ग्राम बरसैता व थाना माण्डा में जमीन पर जबरन निर्माण किये जाने का मामला एसीपी मेजा के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने तुरंत संबंधित थाना पुलिस को प्रार्थना पत्रों में शीघ्र कार्रवाई एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया साथ ही अधिकारियों को चेतावनी दी कि निस्तारण में विलम्ब पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।इसी दौरान पुलिस से जुड़ी जितनी भी शिकायते उनके पटल पर पहुँची उनके द्वारा सम्बन्धित थाना पुलिस को जांचकर शीघ्र निस्तारण के कड़े निर्देश दिए गये।इस सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 182 शिकायते आयी जिसमे राजस्व से 84 पुलिस से 37 विकास 26 समाज से 10 से 01 अन्य 23 शिकायते रही। इस मौके पर नायब लालतारा राजेन्द्र सिंह व नायब मेजा अनुग्रह सिंह वीडियो उरुवा व मेजा के साथ सभी राजस्व निरीक्षक हल्का लेखपाल के साथ सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।