रविवार को ड्यूटी देने के एवज़ में क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग की
गंगापुर सिटी, 28 अप्रेल| राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की प्रमुख मांगों को लेकर प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी से भेंट कर वार्ता की एवं संगठन के आंदोलन को लेकर पूर्व में सरकार के साथ वार्ता के लिए दिए गए आश्वासन को लेकर मांग पत्र पर वार्ता करवाने की मांग की। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि वार्ता के दौरान ग्रीष्मावकाश में विभिन्न प्रकार की ड्यूटी करने के एवज़ में उपार्जित अवकाश व क्षतिपूर्ति अवकाश का लाभ देने, 2015-16 में पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यों की वेतन विसंगति दूर करने, पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यों व व्याख्याताओं को पदोन्नति परित्याग करने का अवसर प्रदान करने, उच्चतम न्यायालय में सरकार की ओर से हलफनामा देकर तृतीय वेतन श्रंखला शिक्षकों की पदोन्नति करने, शिक्षकों के समस्त संवर्गों की बकाया सत्रों की डीपीसी करने,परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके शिक्षकों को महात्मा गांधी विद्यालयों में पदस्थापन देने सहित शिक्षकों की कई मांगों को लेकर वार्ता की गई। प्रदेश मंत्री सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि निदेशक मोदी का लम्बे बीमारी अवकाश के बाद स्वस्थ होकर पुनः कार्यभार ग्रहण करने पर संगठन की ओर से बुके भेंटकर हार्दिक अभिनंदन किया गया। निदेशक मोदी ने अपनी ओर से आश्वासन देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।संगठन के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मीणा , जयपुर जिलाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा ,दीपक खांडा ,अमित मीणा ,रामावतार मीणा ,बिहारीलाल मीणा ,महिला पदाधिकारी सोनू मीणा ,सुरेखा यादव ,रचना राठौड़ , रिपु दमन , रेखा जोशी ,विमलेश मीणा आदि उपस्थित थे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।