अधिकारी उर्वरक की डिमांड एवं सप्लाई का आंकलन कर अंतर को कम करें: जिला कलक्टर


अधिकारी उर्वरक की डिमांड एवं सप्लाई का आंकलन कर अंतर को कम करें: जिला कलक्टर

भरतपुर, 28 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिले में उवर्रक वितरण के सम्बंध में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों एवं कम्पनियों के प्रतिनिधियों की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिये कि यूरिया के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट(एसएसपी) के उपयोग के सम्बंध में कृषकों को जागरूक करें जिससे यूरिया पर कृषकों की निर्भरता को कम किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में पूर्वानुमान एवं विजाई एरिया के आधार पर यूरिया, डीएपी, एसएसपी, एमओपी का आंकलन तैयार करें साथ ही कम्पनी के प्रतिनिधियों के माध्यम से जिले को मिलने वाली उर्वरक की सप्लाई का भी निर्धारण तैयार करें। उन्होंने कहा कि कृषकों की आवश्यकतानुसार क्षेत्रवार वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उर्वरक की कालाबाजारी अवैध भण्डार एवं कृषकों को विक्रय पर अधिक दर वसूली पर कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने अधिकारियों एवं कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय से जिले के कृषकों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध करवाने हेतु डिमांड एवं सप्लाई के अंतर को कम करंे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कंपनियों के माध्यम से आने वाले उर्वरक की खेप का कृषि विभाग के अनुज्ञापत्रधारी डीलरों के साथ ही सहकारिता विभाग के कृय-विक्रय एवं जीएसएस को भी उर्वरक की सप्लाई किया जाना सुनिश्चित करायें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, जिला रसद अधिकारी सुश्री भारती भारद्वाज, सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार, कृषि विभाग के उप निदेशक सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now