पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
भरतपुर, 10 मार्च । पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों की सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने निर्देश दिए कि अधिकारी विभिन्न विभागों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर रखें, ताकि कार्यों को सुगमता के साथ गति देकर पूरा किया जा सके।
जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं, विधायक व सांसद कोष से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्याे में प्रगति लाएं, साथ ही समयावधि का इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने पीडब्लूडी अधीक्षण अभियंता को भदीरा, हंतरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निकट स्थित सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क व डामरीकरण कार्य को गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिए। सड़कों एवं निर्माणधीन कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए नियमित निरीक्षण करें। उन्होंने जनाना हॉस्पिटल के लिए प्रवेश गेट बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पुष्पवाटिका के निकट विद्युत लाइन शिफ्टिंग के लिए निर्देश दिए। नगर निगम एवं विद्युत विभाग के अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आयुर्वेद भवन, ट्रॉमा सेंटर, नदबई देवनारायण छात्रावास, लोहागढ़ स्टेडियम में विकास कार्यों एवं रूपवास बस स्टैंड के कार्यों में प्रगति लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को अटल कायाकल्प और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) 2.0, शहरों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने के सीवरेज कनेक्शन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंनें शहर में संचालित होटलों की अपशिष्ट प्रबंधन प्रकिया कार्यान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही रणजीत नगर में ड्रेन कार्य करने एवं पुलिस लाइन में सीवरेज कनेक्शन करने के निर्देश दिए। शहर में सीवरेज लाइनों के सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मैपिंग कार्य योजना बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
उन्होंने शहर में रोड लाइट, अंडरग्राउंड विद्युत लाइन, विद्युत तंत्र व्यवस्थाएं को लेकर भारतीय विकास प्राधिकरण एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सरकार द्वारा संचालित सामाजिक पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। साथ अपार आईडी में विद्यार्थियों के पंजीयन में प्रगति हो। उन्होंने स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्यों को शीघ्र शुरू करवाया जाए।
बैठक में जिला कलक्टर ने अतिक्रमण प्रकरण, भरतपुर रेलवे स्टेशन के निकासी हेतु समस्या निस्तारण, नालियों के निर्माण, साफ सफाई, तिलक नगर झील, घना पक्षी विहार विकास के कार्य, नियमित फव्वारे संचालन करने, लोहागढ़ स्टेडियम के विकास कार्य, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति, विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों की प्रगति आदि की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान मंडल वन अधिकारी निदेशक हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महा अभियान और नेशनल कैपीटल रीजन के तहत जिले में पौधे लगाये जाने वाले लक्ष्यों एवं क्रियान्व्यन को लेकर विभिन्न विभागवार जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मृदुल सिंह, घना मंडल वन अधिकारी निदेशक मानस सिंह, भरतपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त प्रतीक जुईकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी राहुल सैनी, लोक सेवा सहायक निदेशक भारती भारद्वाज, नगर निगम आयुक्त श्रवण विश्नोई, उपखंड अधिकारी भरतपुर राजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।