समाज के प्रशासनिक सेवा के अधिकारीयो ने एजुकेशन सेमिनार के तहत छात्र-छात्राओं को दिए टिप्स
भीलवाडा। श्री नगर माहेश्वरी सभा द्वारा महेश पब्लिक स्कूल में आयोजित विजन आरएएस 2025 के तहत एजुकेशन सेमिनार में पधारे आईएएस, आईपीएस, आरएएस अधिकारियों का पुराना शहर माहेश्वरी सभा के पदाधिकारीयो द्वारा मेवाड़ी पगड़ी एवं दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इसमें समाज के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हिमाचल प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी, सचिवालय स्थित वित्त विभाग में कार्यरत हरीश लढ़ा, प्रशासनिक सेवा के अधिकारी तरुणकांत सोमानी एएसपी कोटा, रमेश बहेड़िया एसडीएम भींडर, गुजरात सेवा के अधिकारी आदर्श बसेर, आरएएस अनिल माहेश्वरी, सुश्री नेहा झंवर, शुभम माहेश्वरी सहित करीब एक दर्जन प्रशासनिक अधिकारीयों का मार्गदर्शन मिला। जिला अध्यक्ष अशोक बाहेती, जिला मंत्री रमेश राठी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, नगर मंत्री संजय जागेटिया, राजेंद्र कचोलिया, पुराना शहर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष कैलाश चंद्र बाहेती, मंत्री सत्यनारायण तोतला, प्रमोद डाड, महावीर समदानी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।