बौंली- बामनवास श्रद्धा ओम त्रिवेदी। बोरखेड़ा गांव में गुरुवार देर शाम को एक मकान में आग लगने से 75 वर्षीय महिला बरदी देवी बैरवा की मौत हो गई । इस भीषण आगजनी में 3 वर्षीय बालक और दो मवेशी भी झुलस गये साथ में एक छप्परपोश व कमरे में रखा घरेलू सामान भी खाक हो गया। सूचना के बाद मित्रपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया । प्रत्यक्षदर्शी सीएलजी सदस्य मुकेश सैनी ने बताया की कैलाश बैरवा बाजार में परचूनी का सामान के लिए अपने मकान से बाहर गया हुआ था। इस दौरान अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई। आग लगने का पता चलता इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। इस कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और कैलाश बेैरवा की 75 वर्षीय माँ बरदी देवी की मौत हो गई और छप्पर पोश व मकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।