मकान में आग लगने से वृद्ध महिला की मौत


बौंली- बामनवास श्रद्धा ओम त्रिवेदी। बोरखेड़ा गांव में गुरुवार देर शाम को एक मकान में आग लगने से 75 वर्षीय महिला बरदी देवी बैरवा की मौत हो गई । इस भीषण आगजनी में 3 वर्षीय बालक और दो मवेशी भी झुलस गये साथ में एक छप्परपोश व कमरे में रखा घरेलू सामान भी खाक हो गया। सूचना के बाद मित्रपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया । प्रत्यक्षदर्शी सीएलजी सदस्य मुकेश सैनी ने बताया की कैलाश बैरवा बाजार में परचूनी का सामान के लिए अपने मकान से बाहर गया हुआ था। इस दौरान अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई। आग लगने का पता चलता इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। इस कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका और कैलाश बेैरवा की 75 वर्षीय माँ बरदी देवी की मौत हो गई और छप्पर पोश व मकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now