ओलम्पिक संघ अध्यक्ष व्यास ने आईएओए की अध्यक्ष पीटी उषा से शिष्टाचार भेंट की


शाहपुरा|राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अनिल व्यास ने आज भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष श्रीमती पी.टी. उषा से शिष्टाचार भेंट की ।राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के महासचिव श्री रामावतार सिंह जाखड़ ने बताया कि इस अवसर पर श्री व्यास ने आईएओए की अध्यक्ष उषा जी को राजस्थान की नवीन कार्यकारिणी एवं चुनाव की सम्पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा राज्य की खेल गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया ।श्री जाखड़ ने बताया कि RSOA के अध्यक्ष श्री व्यास ने आईएओए अध्यक्ष को राजस्थान में पधारने को निमंत्रण दिया । जिसको उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया तथा राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के आगामी कार्यक्रम या स्टेट गेम्स में जयपुर आने की सहमति प्रदान की ।आईएओए की अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी राजस्थान में खेलों को आगे बढ़ाने के लिये श्रेष्ठ कार्य करेगी ।


यह भी पढ़ें :  पश्चिमी देशों की नकल करके फूहड़ और लज्जाहीन हो रही है युवा पीढ़ी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now