सूरौठ में ओम मार्बल ग्रेनाइट एवं टाइल्स के शोरूम का किया गया शुभारंभ


सूरौठ | हिंडौन बयाना मार्ग पर विवेकानंद विद्यालय के पास सूरौठ में ओम मार्बल ग्रेनाइट एवं टाइल्स के शोरूम का विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया शोरूम के मालिक गजानंद गौड़ कहा कि हमारे यहां मार्बल, ग्रेनाइट, कोटा स्टोन,टाइल्स एवं सभी प्रकार के पत्थरों की कई वैरायटी उपलब्ध है और हमारा शोरूम खोलने का उद्देश्य कस्टमर के लिए उचित दामों पर अच्छी क्वालिटी उपलब्ध कराना है|इससे पहले सूरौठ क्षेत्र के लोगों को टाइल्स एवं पत्थर के लिए हिंडौन जाना पड़ता था|अब शोरूम के खुलने से रियायत दर पर अच्छी गुणवत्ता के साथ कई डिजाइन भी उपलब्ध कराई जाएगी|इस मौके पर शोरूम के मालिक गजानंद गौड़, रामभरोशी गौर, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर,रामदयाल गौर, दयाल गौर,रामनिवास शर्मा, अजय गौर, किशोरी गौर ताली वाले, चंद्र शेखर वैध, शिवदयाल गौर, सुरेंद्र जटवाड़ा,रामभरोशी गौर बिरजू गौर, मुकेश गौर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे|


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : विधायक ने किया विकास कार्यो का लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now