बौंली 13 दिसम्बर। न्यायालय परिसर बौंली में अभिभाषक संघ की सर्वसम्मति से निर्विरोध कार्यकारिणी घोषित की गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमावत ने बताया कि अध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश मिश्रा को छठी बार अध्यक्ष चुना गया है। उपाध्यक्ष पद पर सीताराम मीणा, सचिव एवं पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर मोहम्मद जाहिद शिरवानी एवं सहसचिव पद पर दीपक सिंह चंद्रावत एवं कोषाध्यक्ष पद पर गणपत लाल गुर्जर को निर्विरोध चुना गया है। नवगठित अभिभाषण संघ कार्यकारिणी का वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने साफा एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।