ओम शांति मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 59वां पुण्य स्मृति दिवस आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया

Support us By Sharing

नदबई| नदबई में संस्था की प्रथम मुख्य प्रशाशिका जगदंबा सरस्वती का 59वां पुण्य स्मृति दिवस मनाया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बहन हरवती रही। उन्होंने मां जगदंबा सरस्वती की महिमा की। हमें भी उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पहाड़ी से पधारी ब्रह्माकुमारी प्रीति वहिन ने कहा मातेश्वरी जगदंबा पवित्रता की जननी थी वह साक्षात सरस्वती थी वह आप सामान निरंकारी विश्व बंदिनी ब्रह्मा बाबा की पद चिन्ह पर चलने वाली सरस्वती जगदंबा मां थी एवम नदबई क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी संतोष बहन ने मम्मा की विशेषताओं का वर्णन किया। मम्मा का शिव बाबा पर अटूट विश्वास था। वह सदा निश्चय बुद्धि थी और मम्मा ने हां जी का पाठ पक्का किया। बाबा की हर आज्ञा को अपने जीवन में उतारा एवं ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन ने मम्मा का गीत प्रस्तुत किया तेरे प्यार को प्यार करेगा जमाना वरदानी है मां कल्याणी । कार्यक्रम में कुमारी शिवानी ,काजल ने नृत्य प्रस्तुत किया फूलों की तरह खिलते देखा तारो की तरह चमकते देखा कार्यक्रम में भगवान सिंह, सुरेश, रामकिशन ने भाग लिया एवं अंत में सभी ने मां जगदंबा के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित किए सभी को अंत मे प्रसाद वितरित किया गया।


Support us By Sharing