जिला बार के अध्यक्ष बने ओंकार गोस्वामी संजय सुयाल बने सचिव, पूरे कर्तव्य व निष्ठा से कार्य करूँगा-ओंकार गोस्वामी

Support us By Sharing

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल जिला बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गये। चुनाव में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर ओंकार गोस्वामी व सचिव पद पर संजय सुयाल ने जीत हासिल करी उपाध्यक्ष पद पर अनिल हर्नवाल व संयुक्त सचिव पद पर मनीष कांडपाल ने जीत दर्ज की।

चुनावी गहमागहमी के बीच सुबह 10:30 बजे से जिला बार एसोसिएशन के कुल छह पदों पर शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम तीन बजे तक तक जारी रही। मतगणना के बाद देर शाम करीब पांच बजे मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह सह चुनाव अधिकारी दीपक रूवाली ने विजयी प्रतिभागियों की घोषणा करी। बार संघ चुनाव में कुल पंजीकृत 283 अधिवक्ताओ में से 225 अधिवक्ताओ ने अपने मत का प्रयोग किया अध्यक्ष पद पर विजयी रहे ओंकार गोस्वामी को -कुल 145 मत मिलेे जबकि दूसरे स्थान पर रहे मनीष मोहन जोशी को 77 मतों से संतोष करना पड़ा सचिव पद पर विजयी संजय सुयाल को 141 उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार को 80 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर अनिल हर्नवाल ने जीत दर्ज की उन्हें 109 मत मिले इसी पद पर चुनाव लड़ रही तारा आर्या को 103 मतों से संतोष करना पड़ा उपचिव पद पर मनीष कांडपाल ने जीत करी उन्हें कुल 127 वोट मिले इसी पद पर दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी अर्चित गुप्ता को 83 मत प्राप्त हुवे परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिये गए नवनिर्वाचित अध्य्क्ष ओंकार गोस्वामी सचिव संजय सुयाल सहित सभी पदाधिकारियों ने कहा कि वे एसोसिएशन व अधिवक्ता हित मे पूरी निष्ठा व आत्मबल से कार्य करेंगे।

कार्यकारणी सदस्य पद पर स्वाति परिहार व 124 व यशपाल ने 150 मत प्राप्त कर जीत दर्ज। जिला बार संघ के पांच कार्यकारणी सदस्य के दो पदों पर हुवे त्रिकोणीय मुकाबले में स्वाति परिहार को 124 व यशपाल आर्या ने 150 मत पाकर जीत दर्ज की वही जमीर अहमद को 101 मतो से संतोष करना पड़ा वही दो वरिष्ठ अधिवक्ताओ के लिए आरक्षित पद पर प्रीति साह व मंजू कोटलिया का निर्विरोध निर्वाचन हुआ वही कार्यकारणी का एक पद किसी भी पदाधिकारी के नामांकन न कराने से रिक्त रहा।चुनाव प्रक्रिया समपन्न कराने में मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह सह-निर्वाचन अधिकारी दीपक रूवाली राजेन्द्र सिंह अनिल कुमार गौरव भट्ट व कार्यालय सहायक गौतम कुमार ने अपना योगदान दिया।


Support us By Sharing