अक्षय तृतीया पर्व पर निराश्रित पशु पक्षियों के लिए सहयोग देकर चारा दाना पानी की व्यवस्था की


गंगापुर सिटी 30 अप्रैल|पंकज शर्मा|जीव अनुकंपा संस्थान के तत्वाधान में निराश्रित मुक पशु पक्षियों को अक्षय तृतीया पर्व पर चारा, दाना, पानी, भोजन की व्यवस्था में सहयोग देकर पुण्य लाभ अर्जित किया बुधवार को मोतीलाल गोयल पीलोदा वाले एवं राजेश शर्मा सलेमपुर वाले के सहयोग से प्रातः कालीन प्रकल्प सेवा के तहत औद्योगिक क्षेत्र में गाय बंदर व अन्य पशु पक्षियों के लिए फल फ्रूट्स केले खरबूजा तरबूज टमाटर चिड़ावा मूंगफली दाना आदि वितरण किया गया इसी प्रकार सायं काल प्रकल्प सेवा व्यवस्था में जयपुर मार्ग स्थित भगवान देवनारायण मंदिर पर मुक पशु पक्षियों को चारा दाना पानी भोजन की व्यवस्था की गई जीव अनुकंपा संस्थान द्वारा दोनों व्यवस्थाओं में सहयोग राशि देने वालों का आभार जताया इस मौके पर देवी चरण अरविंद शर्मा मनसुख गर्ग गौरव सागर राहुल पिंटू एवं महिला बच्चों द्वारा बंदर गाय पशु पक्षियों को चारा दाना भोजन अपने हाथों से वितरित किया संस्थान से जुड़े वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि जीव अनुकंपा संस्थान की इस मुहीम जीव प्रेमी आगे बढ़कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं संस्थान का लक्ष्य हायर सेकेण्डरी अमृत उद्यान में पक्षी घर बनाने का है|

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now