2 अप्रैल को कसारवाड़ी शिवंकरी महाविद्यालय के मैदान परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल जी गायरी का सम्मान कार्यक्रम


कुशलगढ़|सज्जनगढ उपखंड के डूंगराछोटा में भारतीय जनता पार्टी मंडल डूंगराछोटा की कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई। महामंत्री कमलेश पारगी, नवीन डांगर ने बताया की आगामी 2 अप्रैल को कसारवाड़ी शिवंकरी महाविद्यालय के मैदान परिसर में भाजपा जिलाध्यक्ष पूंजीलाल जी गायरी का सम्मान कार्यक्रम आयोजित होना है। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुंगीलाल गायरी,पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीय,पूर्व सांसद धनसिंह रावत,राजेश कटारा,हकरू मईडा,पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई, जिला महामंत्री दीपसिंह वसुनिया सहित समस्त स्वागत समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, मंडल अध्यक्ष हिम्मत मेरावत ने बताया की जिलाध्यक्ष और उनके साथ आने वाले समस्त नेताओं के स्वागत के लिए मंडल डूंगरा छोटा के कार्यकर्ता बड़े आतुर है। कार्यों का विभाजन कर दिया हे स्वागत समारोंह कार्यक्रम हेतु सम्पूर्ण तैयारियां हो चुकी हे, उक्त स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल की कार्यकारणी, वरिष्ठ कार्यकर्ता फिल्ड में जाकर सम्पर्क कर रहे है।


यह भी पढ़ें :  घर घर जाकर नव वर्ष पर्व के उपलक्ष में निकलने वाली शोभा यात्रा मे शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now