कुशलगढ़| विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति के द्वारा विभागीय स्तर पर आज ” आवला एकादर्शी और रंग एकादर्शी पर सभी बहनों द्वारा आंवले के पेड़ की पूजा अर्चना की और आंवले के पेड़ की सभी महिलाओ ने 108 परिक्रमा करने के बाद आवला एकादर्शी की सभी महिलाओ ने कथा सुनी जिसमें विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश कौशिक ने आवला एकादर्शी के महत्व को सभी महिलाओ को समझाया जिसमें ज़िला बाल सस्कार प्रमुख साधना देवड़ा नगर संयोजिका सुनीता कौशिक उषा परमार सावित्री शर्मा मीनाक्षी अग्रवाल रेखा जैन ममता गोयल सीमा दवे सावित्री जाणिग चंदा सिंह अंजना शहर मंजू गुर्जर सभी मातृशक्ति उपस्थित रहे