बसंत पंचमी पर समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज के सामुहिक विवाह मे अपार जन समुह उमड प़डा!


कुशलगढ़| उदयपुर में 3 फरवरी समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति द्वारा 2 फरवरी बसंत पंचमी पर समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाजों के 10 जोड़ों का सामुहिक विवाह एक दिवसीय प्रात: 9 बजे से शुरू हो कर सांय 6 बजे उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर 5 क्षेत्रः मे स्थित अग्रवाल धर्मशाला मे संपन्न हुआ। जिसमें अपार जन समुह उमड प़डा। समिति के संरक्षक श्री महर्षि सारस्वत ने बताया कि 10 वे सामुहिक विवाह की शोभायात्रा मे बैंड के बाद एक-एक वर घोड़ा कुल 10 घोड़े कतार बद्ध के बाद तीन बगिया, इनके बीच पंजाबी ढोल व थाली मादल पर नाचते-गाते हुवे परिवार जनों का उत्साह देखा गया। शोभायात्रा का रामलाल नकवाल, ओम प्रकाश नन्दवाना, अंजना पालीवाल, श्रीमती रेखा मेनारिया, श्रीमती विद्या मेनारिया,श्रीमती राजकुमारी माली, श्रीमती नेहा भारद्वाज श्रीमती विमला भावसार व महिला अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा व्यास ने नेतृत्व किया। शोभायात्रा के बाद तोरण, रिसेप्शन, लग्न मंडप, समठानी/ पलग फेरा के लिए वर -वधु को आवंटित नम्बर के हिसाब से सूची बद्ध तरीके से युवा अध्यक्ष प्रवीण व्यास ने बिठाने का सराहनीय कार्य किया जिससे वर- वधु इधर-उधर नहीं हुवे। तथा शोभायात्रा के समय राजस्थान पत्रिका से सोनी महानगर टाइम्स से आनंद शर्मा,दैनिक भास्कर से सगुन गुन गुन, राजस्थान न्यूज 18 चेनल से निशा राठौड एवं कई पत्र/पत्रिकाओं के संवाददाता/फोटोग्राफरो ने 10 वे सामुहिक विवाह की झलकियों को अपने केमरे मे कैद कर कार्यक्रम के गवाह बने। तोरण से पूर्व समिति की व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेम लता पालीवाल,उपाध्यक्ष प्रकाश भावसार के नेतृत्व में भोजन शाला शुरू की गई। जिसमें हितेंश दवे, नीलेश पालीवाल लक्ष्मीनारायण पालीवाल नाथूलाल शर्मा, फतेह लाल पटवारी कन्हैयालाल जोशी रामेश्वर लाल चौबीसा कैलाश वैष्णव देवी लाल दाना प्रमोद फोटोग्राफर श्रीमती खुशबु पालीवाल व राकेश शाह ने सांय: 5 बजे तक भोजन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाये रखा। वर- वधु का रिसेप्शन दोपहर 12 बजे से समिति के प्रान्तीय अध्यक्ष योगेश चन्द्र पंड्या की अध्यक्षता मे एवं रघुवीर मीना (पूर्व सांसद) के मुख्य आतिथ्य मे व लव पुरोहित (समाज सेवी) पंकज शर्मा (प्रत्युष-मासिक पत्रिका प्रकाशक) अध्यक्ष ओम प्रकाश नन्दवाना,संभागीय अध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल, संरक्षक पन्नालाल शर्मा, खूबीलाल व्यास आर सी प्रसाद झा, बांसवाड़ा प्रभारी नवनीत त्रिवेदी व सलूम्बर जिलाध्यक्ष दिनेश त्रिवेदी के विशिष्ट अतिथियों के बीच आशीर्वाद समारोह रखा गया जो विधिवत रूप से ढाई बजे तक चला। इसी अवसर पर डूंगरपुर से महिला अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पालीवाल,भूपेंद्र भट्ट,श्रीमती रेणु चौबीसा,गोरी शंकर जोशी, नर्मदा शंकर शर्मा ने भी 10 वे सामुहिक विवाह मे भाग लिया। जिसमें 9 जोड़ों को 200 स्क्वेयर फीट के प्लॉट उपहार स्वरुप देने वाले समिति के जिला शहर अध्यक्ष कपिल अग्रवाल व देहात अध्यक्ष हेमन्त सालवी का भामाँशाह के रूप में सम्मान किया गया, तथा जोड़ा देने वालों का भी सम्मान किया गया।संरक्षक श्री महर्षि सारस्वत ने बताया कि आशीर्वाद समारोह में रघुवीर मीना,लव पुरोहित,पंकज शर्मा,योगेश चन्द्र पंड्या,श्रीमती नलिनी पंड्या जगदीश प्रजापत,बाबूलाल शर्मा रामलाल गोड कजोड जोशी, नवनीत त्रिवेदी व डी पी ज्वेलर्स से आये मेहमानों ने मंच पर जा कर वर-वधुओ को गिफ्ट-उपहार व मोमेंटो दे कर सम्मान किया। इस बीच श्रीमती रानी झा ने विवाह गीत सुना कर सभी का मन मोह लिया तत्पश्चात वर- वधुओ ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। उपरोक्त सारा कार्यक्रम संत श्री एच आर पालीवाल के संयोजन मे कराया गया।
श्री सारस्वत ने और बताया कि लग्न मंडप में प्रवेश वर-वधुओ का हुआ। इनका लग्न फेरा सवा तीन बजे से शुरू हुआ जो पण्डित के रूप में श्रीमती पूर्णिमा व्यास,पण्डित नीलेश भट्ट (बागपूरा मादडी) व संत श्री पालीवाल ने वेदिक मन्त्रों व डपली पर गीत गा कर यज्ञ देवता से प्रार्थना करते हुवे 4 बजे लग्न फेरा संपन्न हुआ। इसके बाद संकल्प, जनेऊ संस्कार, वर द्वारा वधु की मांग भरते हुवे मंगल सूत्र पहना कर साली द्वारा जुते छुपाई की रस्मों – रिवाजो के साथ विवाह संपन्न हुआ। अन्त मे साढ़े चार बजे कन्यादान/हथलेवा की रस्म पूर्ण करते हुवे सांय: 5 बजे समठानी, पलंग फेरा शुरू कराया गया। इससे पूर्व समिति के संभाग मीडिया प्रभारी युवा खुशवंत पालीवाल की टीम मे रामलाल नकवाल हीराभाई अर्जुन लाल रंगवानी, मधुकर पालीवाल, नरेश पालीवाल व कनिष्क पालीवाल ने गिफ्ट उपहार क्रमशः 6 फीट की आलमारी, ड्रेसिंग टेबल,पंखा, रसोई के बर्तन व कई सारे गिफ्ट उपहार के साथ उदयपुर सोफा आर्ट की ओर से पेटी वाला पलंग, पलंग पर ग़द्दा, दो तकिये व एक एक कंबल तथा समिति की ओर से एक एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के साथ मोरवल, तहसील- गोगूदा, उदयपुर से लाये गये मीठे आम के 2-2 पौधे प्रति जोड़े को भगवती लाल पालीवाल की ओर से वितरण किये गये। श्री सारस्वत के अनुसार सांय: 6 बजे वर-वधुओ की विदाई शुरू की गई जो मंच पर सभी पदाधिकारीओ के बीच मे बेठे संत श्री एच आर पालीवाल से आशीर्वाद ले कर वर-वधु व परिजन अपने अपने घर के लिये प्रस्थान कर गये। उपरोक्त समिति के 10 वे सामुहिक विवाह के गवाह बने बांसवाड़ा प्रभारी श्री नवनीत त्रिवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की। ये जानकारी नवनीत त्रिवेदी बांसवाड़ा प्रभारी ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now