स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने स्ट्रीट वेन्डरो एवं अन्य लोगों को साफ सफाई करने को जागरूक रहने कि सलाह

Support us By Sharing

डीग| स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर परिषद डीग (800495) में स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 24 सितम्बर को स्वच्छ फूड स्ट्रीट्स कार्यक्रम के द्वारा स्ट्रीट फूड वेंडरो को साफ-सफाई के बारे में साफ-सुथरे खाने के स्थान, गीले और सूखे को अलग करने के लिए स्पष्ट रूप से लेबल वाले कूड़ेदान के साथ समर्पित कूड़ेदान में डालना,भंडारण, खाना पकाने या उपभोग क्षेत्रों आदि में कोई कीट/कृंतक नहीं होना,हाथ धोने के लिए पानी व साबुन की व्यवस्था, साबुन से हाथ धोना उसके बाद फूड खिलाना, हाथों में गलब्स पहनना,फूड को धूल-मिट्टी,मक्खीयों से बचने के लिए फूड को कपड़े या बर्तन आदि से ढक के रखे,लोगों को बैठने की व्यवस्था आदि समझाइये की गई! जिसमें स्वच्छ भारत मिशन डीग के ब्रांड एंबेसडर दाऊदयाल नसवारिया भाजपा नेता जगदीश टकसालिया स्वच्छ भारत मिशन एमआईएस इंजीनियर ओमप्रकाश वर्मा,आरयूआईडीपी की कैप इकाई के सहायक सामुदायिक विकास अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा, एनयूएलएम के सीओ सुमित शर्मा एवं नगर परिषद के कार्मिक त्रिलोकी सैनी, देवेंद्र आदि उपस्थित रहे|


Support us By Sharing