प्रभारी मंत्री ने की गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियाँ
सवाई माधोपुर 13 दिसम्बर। राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर गुरूवार को जिला प्रभारी एवं सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग मंत्री गौतम कुमार दक ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष राज्य एवं जिले में हुए विकास कार्यो एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार राजस्थान के चहुंमुखी विकास के संकल्प को साकार कर रही है। राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024-25 में की गई अधिकांशतः घोषणाएं क्रियान्वित की जा चुकी है। राज्य सरकार ने अपने पहले वर्ष में ही निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन कर 35 लाख करोड़ रूपये के एमओयू किए। जिससे प्रदेश के आर्थिक विकास के साथ बडी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
उन्होने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में करीब 50 हजार पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गई एवं विभिन्न संवर्गों के करीब 1 लाख पदों पर भर्ती की जा रही है तथा करीब 3 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक पर प्रभावी लगाम एवं इसके संदर्भ में दर्ज मामलों पर त्वरित कार्रवाई की इसके लिए एसआईटी का गठन किया गया जिससे गलत तरीके से लाभांवित हुए परीक्षार्थियों पर कड़ी कार्रवाई की गई। संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना (एकीकृत ईआरसीपी) हेतु मध्यप्रदेश एवं भारत सरकार के साथ जनवरी माह में एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। परियोजना से 21 जिलों को पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। 2 लाख 51 हजार हैक्टेयर नया सिंचित क्षेत्र विकसित किया जाएगा एवं 1 लाख 52 हजार हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र का पुनरूद्धार किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट में 1121 करोड़ के 36 एमओयू किए गए जिन्हें धरातल पर लागू करने हेतु कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिले में 11 हजार 649 नल कनेक्शन जारी किए गए है।
उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 6 हजार रूपये के अतिरिक्त दो हजार रूपये दिए जाने के तहत मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रथम किश्त एक हजार रूपये प्रति किसान 65 लाख से अधिक कृषकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 653.40 करोड रूपये हस्तांतरित की गई तथा द्वितीय किश्त 13 दिसम्बर को हस्तांतरित की जाएगी। गेहूं के समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति क्विंटल के उपर 125 रूपये का बोनस प्रदान कर 2400 रूपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीद कर 150 करोड रूपये बोनस राशि का भुगतान किसानों को किया गया। गर्भवती महिलाओं को अधिकृत निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर निःशुल्क सोनोग्राफी हेतु मां वाउचर योजना प्रारम्भ की गई। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत प्रदेष में 7 करोड से अधिक पौधे लगाए गए। साथ ही जिले में 10 लाख से अधिक पौधारोपण किया गया।
इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों ने पर्यटन को बढ़ावा देने, जिले में यातायात की समस्या, औद्योगिक क्षेत्र के अभाव के संबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। जिस पर प्रभारी मंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई पट्टी सहित अन्य आवष्यक सुविधाओं के विकास कार्य हेतु कार्य योजना तैयार की जा रही है। सरकार द्वारा जिले में जल्द ही अमरूद, मिर्च, आंवला की प्रसंस्करण इकाई स्थापित की जाएगी। इससे किसानों की आय में दुगुनी वृद्धि होगी और उनका जीवन खुषहाल बनेगा।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव संदीप वर्मा, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा आदि उपस्थित रहे।