Advertisement

अपने सम्बन्धी को असहज पाने पर एक सच्चा सम्बन्धी ही उसकी खबर लेता है जिला मंत्री राजेश तिवारी

अपने सम्बन्धी को असहज पाने पर एक सच्चा सम्बन्धी ही उसकी खबर लेता है जिला मंत्री राजेश तिवारी

सच्चा सम्बन्धी अपने प्रियजनों के हमेशा सुख दुःख में शामिल होता है। किसी व्यक्ति को सच्चा सम्बन्धी ईश्वर की महान कृपा से ही हासिल होता है 

प्रयागराज।अपने सम्बन्धी को असहज पाने पर एक सच्चा सम्बन्धी ही उसकी खबर लेता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने अत्यन्त प्रिय सम्पर्कीय वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा से उनके निज निवास गुरुदत्त का पूरा लोटाढ़ मेजा प्रयागराज में कही। गौरतलब हो जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा श्री मिश्रा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक रिश्ते हैं और जिला मंत्री हमेशा ही वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा श्री मिश्रा के सुख दुःख में शिरकत करते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने सम्बन्धी को असहज पाने पर एक सच्चा सम्बन्धी ही उसकी खबर लेता है क्योंकि वह सम्बन्ध ही किस काम का जब एक सम्बन्धी दूसरे सम्बन्धी के सुख एवं दुःख में न पहुँच सके।सम्बन्ध का मूल अर्थ यह है एक सम्बन्धी को जब दूसरे सम्बन्धी की आवश्यकता पड़े तो उसे वहाँ अवश्य पहुंचाना चाहिए।तभी कोई सम्बन्ध कुछ दिनों तक चलता है अन्यथा वह सम्बन्ध व्यर्थ हो जाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा श्री मिश्रा को चार बार फोन लगाने पर उनका फोन नहीं उठा तो जिला मंत्री को यह महसूस हुआ कि उनके प्रियजन के ऊपर कोई संकट तो नही आ गया है। इसलिए उनकी खबर लेने उनके निज निवास पहुँच गए और सच्चे सम्बन्धी होने के रीति रिवाज का निर्वहन किया।जिला मंत्री ने आगे कहा कि उनके प्रियजन श्री मिश्रा जी बिल्कुल ठीकठाक थे केवल सो जाने के कारण फोन नहीं उठा सके।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य का यह तन एक मिट्टी का पुतला है और मिट्टी में ही मिल जाएगा।मनुष्य ना ही कुछ लेकर आया है और ना ही कुछ लेकर जाएगा।केवल उसके जाने के बाद लोग उसके कर्म के अनुसार ही उसका परिकलन करेंगे अर्थात उसे याद करेंगे। जिला मंत्री ने अन्ततः अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सच्चा सम्बन्धी अपने प्रियजनों के हमेशा सुख दुःख में शामिल होता है,किसी व्यक्ति को सच्चा सम्बन्धी ईश्वर की महान कृपा से ही हासिल होता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं० वीरेन्द्र कुमार दुबे सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।


error: Content is protected !!