21 जनवरी को सज्जनगढ़ कस्बे के रामदेव मंदिर से टांडा मंगला मोड़ तक मुख्य सड़क के दोनों तरफ 11000 दीपक जलाए जाएंगे

Support us By Sharing

21 जनवरी को सज्जनगढ़ कस्बे के रामदेव मंदिर से टांडा मंगला मोड़ तक मुख्य सड़क के दोनों तरफ 11000 दीपक जलाए जाएंगे

सज्जनगढ़, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ : 7जनवरी कस्बे के राम मंदिर प्रांगण में सज्जनगढ़ के समस्त सनातनियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के दिनेश पटेल ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा होने जा रही है। दीपावली की तरह पांच दिवसीय एक और दीपावली मनाने जा रहे हैं। 18 जनवरी से 22 जनवरी तक पांच दिवसीय दीपावली के त्यौहार के रूप में मनाएंगे। 18 जनवरी से विभिन्न मंडलों द्वारा सुंदरकांड का पाठ हवन रामधन हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। 20 व 21 जनवरी 2024 को सज्जनगढ़ कस्बे में राम धुन बोलते हुवे सैकड़ो राम भक्तों के साथ प्रभात फेरी निकाल कर वातावरण का निर्माण किया जाएगा। 20 जनवरी से 22 जनवरी प्रत्येक सनातनी के घर पर पांच-पांच दीपक जलाए जाएंगे। प्रत्येक सनातनी के घर पर भगवा ध्वज लहरा जाएगा21 जनवरी को सज्जनगढ़ कस्बे के रामदेव मंदिर से टांडा मंगला मोड़ तक मुख्य सड़क के दोनों तरफ 11000 दीपक जलाए जाएंगे। 22 जनवरी को सज्जनगढ़ कस्बा बंद रहेगा। तथा प्रार्थना 9:00 बजे डीजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी भगवा ड्रेस एवं भगवा पगड़ी पहनी जाएगी। महिलाओं द्वारा भगवा साड़ी पहनी जाएगी। शोभा यात्रा में राम दरबार की झांकी सजाई जाएगी साथी 501 बच्चों को धनुष के साथ में राम बनाए जाएंगे। जो पुरुष शोभायात्रा में साथ रहेंगे। शोभायात्रा के बाद राम मंदिर प्रांगण में स्क्रीन पर अयोध्या से राम मंदिर प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। प्रतिष्ठा के बाद में राम मंदिर पर महा आर्थिक आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 11 किंटल बूंदी की महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। साथी आसपास के गांव में महाप्रसाद के पैकेटो वितरण भी किया जाएगा। तीनों दिनों के कार्यक्रम की डॉन कैमरा से फोटोग्राफी भी की जाएगी। बैठक में सज्जनगढ़ कस्बे के सैकड़ो सनातनी मौजूद थे । 22 जनवरी रात्रि को राम मंदिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें गुजरात हालोंल कालोल के अंतर्राष्ट्रीय कलाकार उमेश भाई बारोट उसकी टीम द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। हाल ही में उमेश भाई बारोट ऑस्ट्रेलिया में अपने भजनों की प्रस्तुति देकर आए है। इसके पहले भी कई देशों में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुके हैं।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!