मजदूर दिवस पर वतन फाउंडेशन ने किया मोहब्बत की प्याऊ का आगाज


सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग परिसर में आज वतन फाउंडेशन द्वारा मजदूर दिवस को मनाकर भीषण गर्मी से आमजन को राहत प्रदान करने हेतु मोहब्बत की प्याऊ का आगाज किया।फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वतन फाउंडेशन हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर लगातार कई वर्षों से धरातल पर काम कर रही टीम के द्वारा आज मजदूर दिवस को मनाकर मोहब्बत की प्याऊ का आगाज किया।जिसका उद्घाटन रिटायर्ड आर एस अधिकारी पूरणमल अग्रवाल ने फीता काटकर किया।जिसके बाद फाउंडेशन के सभी पदाधिकारीयो ने रेलवे स्टेशन पर आने वाले राहगीरों को मीठा शरबत और ठंडा पानी पिलाकर सेवा करी।फाउंडेशन सचिव सुनीता मधुकर ने कहा कि टीम वतन फाउंडेशन के द्वारा हर साल भीषण गर्मी की शुरुआत से पूर्व मिशन मोहब्बत की प्याऊ का आगाज कर यहां आने वाले राहगीरों को मीठा शरबत और ठंडा पानी पिलाकर सेवा कार्य किया जा रहा हे जिसको लेकर आज भीषण गर्मी की शुरुआत ओर मजदूर दिवस के मौके पर मोहब्बत की प्याऊ का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर टीम वतन फाउंडेशन के संरक्षक राजेश शर्मा,संरक्षक रामलाल बैरवा,अध्यक्ष हुसैन आर्मी, उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया,मुकेश जैन, मोईन खान,इरफान खान,राकेश गुर्जर,संजय पार्षद,आसिब खान,इल्तान फौजी,अली हुसैन,छोटू,राजेंद्र अग्रवाल,रूमा नाज,सुनीता गोमे,मंजू गंगवाल, रमेश चंद राजेश वर्मा सहित सभी टीम के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  भारत विकास परिषद हम्मीर ने लगाया एनीमिया जांच शिविर
Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now