सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग परिसर में आज वतन फाउंडेशन द्वारा मजदूर दिवस को मनाकर भीषण गर्मी से आमजन को राहत प्रदान करने हेतु मोहब्बत की प्याऊ का आगाज किया।फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वतन फाउंडेशन हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर लगातार कई वर्षों से धरातल पर काम कर रही टीम के द्वारा आज मजदूर दिवस को मनाकर मोहब्बत की प्याऊ का आगाज किया।जिसका उद्घाटन रिटायर्ड आर एस अधिकारी पूरणमल अग्रवाल ने फीता काटकर किया।जिसके बाद फाउंडेशन के सभी पदाधिकारीयो ने रेलवे स्टेशन पर आने वाले राहगीरों को मीठा शरबत और ठंडा पानी पिलाकर सेवा करी।फाउंडेशन सचिव सुनीता मधुकर ने कहा कि टीम वतन फाउंडेशन के द्वारा हर साल भीषण गर्मी की शुरुआत से पूर्व मिशन मोहब्बत की प्याऊ का आगाज कर यहां आने वाले राहगीरों को मीठा शरबत और ठंडा पानी पिलाकर सेवा कार्य किया जा रहा हे जिसको लेकर आज भीषण गर्मी की शुरुआत ओर मजदूर दिवस के मौके पर मोहब्बत की प्याऊ का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर टीम वतन फाउंडेशन के संरक्षक राजेश शर्मा,संरक्षक रामलाल बैरवा,अध्यक्ष हुसैन आर्मी, उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया,मुकेश जैन, मोईन खान,इरफान खान,राकेश गुर्जर,संजय पार्षद,आसिब खान,इल्तान फौजी,अली हुसैन,छोटू,राजेंद्र अग्रवाल,रूमा नाज,सुनीता गोमे,मंजू गंगवाल, रमेश चंद राजेश वर्मा सहित सभी टीम के सदस्य मौजूद रहे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।