महानवमी पर वाल्मिकी समाज द्धारा कन्या पूजन एवं कन्या भोज आयोजित


महानवमी पर वाल्मिकी समाज द्धारा कन्या पूजन एवं कन्या भोज आयोजित

गंगापुर सिटी |महानवमी पर वाल्मिकी समाज द्धारा आयोजित कन्या पूजन एवं कन्या भोज के आयोजन में सभापति शिवरतन अग्रवाल शामिल हुए|इसमें 201 कन्याओं को भोजन कराया गया।इस अवसर पर सभापति ने कन्याओं को भोजन परोसा उसके बाद कन्या पूजन किया।सभापति ने बताया कि बाल्मिकी समाज द्वारा ऐतिहासिक पहल है। मां अम्बे स्वरूपा कन्याओं की पूजा-अर्चना कर भोजन कराया ।बेटियों को भोजन करवा मन धन्य हो गया। बेटियों की उपस्थिति ऐसी कि मानों स्वयं माता मेरे समक्ष प्रत्यक्ष हों।दुर्गा मां जी हम सभी पर अपनी असीम कृपा बनाए रखे।नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है. व्रत रखने वाले भक्त कन्याओं को भोजन कराने के बाद ही अपना व्रत खोलते हैं। कन्याओं को देवी मां का स्वरूप माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन कन्याओं को भोजन कराने से घर में सुख, शांति एवं सम्पन्नता आती है।इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष गोपाल धामोनिया जी, मण्डल महामंत्री एवं पार्षद कमलेश महावर जी, पार्षद बबलू चौधरी जी, पार्षद उर्मिला धामोनिया जी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now