नैनीताल।ललित जोशी/हर्षित जोशी। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास महा शिवरात्रि पर्व अवसर पर सुबह से ही मंदिरों शिवालयों में भोलेनाथ भक्तों की भीड़ तमाम जगह देखने को मिल रही है । यहाँ तमाम स्थानों में भोलेनाथ का गंगाजल , दूध, आदि से स्नान हो रहा है। वही श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन यज्ञ आदि भी किया जा रहा है। सरोवर नगरी भगवान भोलेनाथ की जयकारों से गुंजायमान हो रहा है। सुबह से ही नैना देवी मंदिर, गुफा महादेव, स्नोव्यू देव मंदिर, गंगनाथ मंदिर जो जंगल में स्थित है वहाँ भंडारे तक का आयोजन शिव भक्तों द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा महाराज कैची धाम, हनुमान गढ़, माल रोड आदि स्थानों पर भी जय भोलेशंकर गुंजायमान है।
मौसम की बात करें तो सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए थे और जरूरत से ज्यादा ठंड हो रही थी। बिजली भी आंख मिचौली कर रही थी। दोपहर के बाद मौसम सामान्य हो गया और अच्छी खासी धूप छायी रही।