कुशलगढ़| बड़ोदिया से केसरीमल खोड़निया ने बताया कि महावीर जयंती के लिए इन 8 दिनों में मुखमंत्री जी स्वायत शासन विभाग सेक्रेटरी मुयमंत्री जिलाधीश बांसवाड़ा सीएमएचओ बांसवाड़ा नगरपालिका आयुक्त बांसवाड़ा एसपी बांसवाड़ा जिले के सभी एसडीएम सबको कई मेल किए महावीर जयंती पर पूरे राजस्थान के सभी बूचड़खाने मांस मछली अंडा के विक्रय पर पाबंदी लगाने एवम सभी वध शालाएं में वध पर प्रतिबंध लगाने लेकिन राज्य सरकार ने एक भी नही सुनी और कोई आदेश नही निकाला कल तक बहुत मेल किए उन्होंने आदेश निकाला दारू की दुकानें नही खोले महावीर जयंती पर हमने जो मांग की उसकी एक भी नही सुनी जबकि प्रति वर्ष आदेश आते है स्वायत शासन विभाग से सभी राजस्थान की जिलाधीश महापोरो नगर पालिकाओं एसडीएमओ एवम सभी एसपीओ को बड़े दुख की बात है आज महावीर जयंती पर लाखो बेजुबान जीवो की हत्या हुई इस का कारण हम जैन समाज अल्प संख्यक है अगर इसी तरह अगर ये आदेश नही निकालते हैं तो हम जैन समाज वालो को आंदोलन करना पड़ेगा। ये जानकारी केसरीमल (केशुभाई) खोड़निया बड़ोदिया मोब.एवम व्हाट्सएप 9829579672 ने दी।