10 मार्च को श्री श्याम फाग महोत्सव:नगर भ्रमण और भजन संध्या का होगा आयोजन, वृंदावन के कलाकार देंगे प्रस्तुति


नदबई के श्री खाटू श्याम मंदिर कुम्हेर रोड पर 10 मार्च को श्री श्याम फाग महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। होली के उत्सव के तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारियां मंदिर कमेटी द्वारा जोरों पर की जा रही हैं।

बाबा श्याम की नगर भ्रमण यात्रा

महोत्सव का मुख्य आकर्षण नगर भ्रमण यात्रा होगी, जहां बाबा श्याम नगर भ्रमण पर निकलेंगे। यह यात्रा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कुम्हेर रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान श्याम प्रेमी गुलाल उड़ाते हुए श्याम भजनों पर झूमते नजर आएंगे। भक्तों के उत्साह और श्रद्धा के कारण यह यात्रा अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण बनाएगी।

रात को होगी विशाल भजन संध्या

नगर भ्रमण के उपरांत रात को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में वृन्दावन से आमंत्रित किए कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी। ये झांकियां भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और बाबा श्याम की महिमा को जीवंत करेंगी। साथ ही, प्रसिद्ध भजन गायक अपनी सुरीली आवाज़ में भजन प्रस्तुत कर श्याम भक्तों को भाव-विभोर करेंगे।

मंदिर कमेटी की तैयारियां जोरों पर

श्री श्याम फाग महोत्सव के लिए मंदिर कमेटी द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर को रंगीन झालरों, फूलों और रोशनी से सजाया जाएगा। भजन संध्या के लिए विशाल मंच तैयार किया जा रहा है, जहां विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही, भक्तों के लिए प्रसाद वितरण एवं अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now