गंगापुर सिटी| गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गौ सेवकों की बैठकें निरंतर जारी है प्रतापगढ़ में हुई बैठक में निर्णय लिया गया एवं सभी बैठकों में यह निर्णय लिया गया 17 मार्च सोमवार को पूरे विश्व के गौ सेवक दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्रित होकर गौ माता को राष्ट्र माता का सम्मान के लिए जन सैलाब के रूप में उमड़ेगा जो एक बहुत बड़ा निर्णायक दिन होने जा रहा है शर्मा ने कहा सच्चा हिंदू वही है जो गाय को माता मानता है गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग को लेकर देशभर में गो भक्तों के द्वारा सरकार को जगाने के लिए रैलियां निकाली जा रही है विभिन्न क्षेत्रों से गौ सेवक पहुंचकर इस अभियान को अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं गौ भक्त श्री गोपाल मणि जी महाराज के सानिध्य में देशभर से गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग की जा रही है संत श्री गोपाल मणि जी महाराज के सानिध्य में सभी गौ सेवक दिल्ली के रामलीला मैदान में 17 मार्च सोमवार को प्रातः 9:00 बजे से एकत्रित होना शुरू होकर गौ माता के लिए राष्ट्रमाता घोषित होने को लेकर अपना समर्थन देने दिल्ली पहुंचेंगे गोपाल मणि महाराज ने देश भर के गो सेवकों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है अति शीघ्र गौ माता को राष्ट्र माता का संवैधानिक दर्जा देकर गौ माता का सच्चा पुत्र होने की सार्थकता को सिद्ध करें गौ सेवक गोविंद नारायण ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित नहीं करते हैं तब तक सरकार श्री रामकृष्ण की बात करना जय श्री राम के नारे लगाना उनका व्यर्थ है गोविंद नारायण ने समस्त जिले से अधिक से अधिक गौ सेवक एवं रामकृष्ण भक्तों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में 17 मार्च को दिल्ली रामलीला मैदान पहुंचकर गौ माता को राष्ट्र माता का सम्मान के लिए अधिक से अधिक संख्या में गौ सेवक पहुंच कर इस जन अभियान को सफल बनाएं|

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।